मैं फिर याद दिलवाऊंगा...........
आंख भर आई जब एक गरीब बच्चे ने अपने माँ से कहाकुछ पल के लिए ही अपनी बाहों मे सुला लो .."माँ" अगर आँख खुली तो उठा देना, अगर ना खुली तो दफ़ना देना… मैं आपसे हाथ जोड़ कर प्रार्थना करताहूँ की कृपया अपने कुछ पुराने गरम कपडे इनकोदें ! शायद आपकी वजह से किसी गरीब कीजान बच जाए !कुछ लोग कहते हैं की खाली लिखने से कुछ नहीं होता , पर उनको में बता दूँ मैं एक आम नागरिक हूँ में अपने स्तर पर ऐसा करता हूँ और लोगो को प्रेरित करता हूँ , शायद कोई समझ जाए ! कुछ दिन बाद लोग ये बात फिर भूल जाएंगे पर कोई बात नही मैं फिर याद दिलवाऊंगा...........
No comments:
Post a Comment